Friday 25 November 2016

राजा मानसिंह आमेर - बिहार के गवर्नर के रुप में ।


राजा मानसिंह आमेर - बिहार के गवर्नर के रुप में ।

राजा मानसिंह ने सर्वप्रथम गिध्दौर के राजा पूरणमल कि और ध्यान लगाया यह बिहार के प्रमुख जमींदार थे । मानसिंह ने इनके किले को कब्जे में ले लिया परन्तु मानसिंह का अपने धर्म के लोगों के प्रति भावना का यह एक जिवान्त उदाहरण है जो कुँवर मानसिंह काबुल अभियान में मुसलमानों के लिये काल का रुप थे उन्होंने बिहार के हिन्दू राजा को हराने के बाद संबंध स्थापित किये ।
राजा मानसिंह आमेर से गिध्दौर के राजा पुरणमल ने संरक्षण माँगा । उसने मानसिंह के... भाई चन्द्रभान से अपनी पुत्री का विवाह किया । इसके अलावा स्थानीय जमींदारों ने भी उनकी पुत्रियों का विवाह मानसिंह के भाई और पुत्रों से किया ।
सनातन धर्म रक्षक राजा मानसिंह आमेर स्मृति समारोह

29 जनवरी 2017
श्री राजपूत सभा भवन जयपुर
कार्य योजना मिटिंग
27 नवम्बर 2016,
1 बजे से श्री राजपूत सभा भवन जयपुर ।
निवेदक - इतिहास शुद्धिकरण अभियान ।।

No comments

Post a Comment