Tuesday 8 May 2018

अजमेर संस्थापक राजा अजयराज चौहान (1113-1133 ई.)

अजमेर संस्थापक राजा अजयराज चौहान (1113-1133 ई.) 



राजा पृथ्वीराज प्रथम के पुत्र अजयराज ने अपने समकालीन गजनी सुल्तान के आधीन पंजाब के सूबेदार बहलोम और सालार हुसैन का प्रतिरोध किया और युद्ध में सफलता से विजय प्राप्त की थी ।

राजा अजयराज ने सांभर को मुसलमान से लड़ने के लिए सही स्थान नहीं मान कर 1113 ई.के लगभग अजमेर बसा कर उसे राजधानी बनाया । ऐसा जयानक ने पृथ्वीराज विजय में लिखा है ।

(सल्तनत काल में हिन्दू प्रतिरोध - डॉ. अशोक कुमार सिंह, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी की पीएच.डी. हेतु स्वीकृत शोध ग्रंथ, पृष्ठ 72)

No comments

Post a Comment