Thursday 28 December 2017

राजा कुलचन्द यदुवंशी - महावन, मथुरा 1018 ई.

राजा कुलचन्द यदुवंशी
महावन, मथुरा 1018 ई



यहां राजा कुलचन्द यदुवंशी का मथुरा के पास यमुना पट पर राज्य था ।
उसने महमूद गजनवी के आक्रमण का वीरता से सामना किया ।
मुस्लिम सेना का दबाव बढ़ने पर भारतीय सेना यमुना नदी पार करने लगी तब,
50 हजार भारतीय या तो मारे गये या डूब गये।

राजा कुलचन्द ने अपनी रानी की हत्या करके आत्महत्या कर ली।
इस युद्ध में महमूद को अपार धन और 185 हाथी मिले ।


(सल्तनत काल में हिन्दू प्रतिरोध - डॉ. अशोक कुमार सिंह,
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी की पीएच.डी. हेतु स्वीकृत शोध ग्रंथ, पृष्ठ 52)

No comments

Post a Comment