राजपूत क्षत्रिय शाही राजवंश - राजा आनंदपाल शाही -1002 ई.
राजपूत क्षत्रिय शाही राजवंश (काबुल और जाबुल के राज्य)
आज हम राजपूत क्षत्रिय शाही राजवंश के राजा आनंदपाल शाही -1002 ई. के बारे में जानकारी दे रहे है इस विषय पर ज्यादा जानकारी हो तो जरूर शेयर करें !!
राजा आनंदपाल शाही -1002 ई.
इस समय राजधानी ओहिन्द से हट कर झेलम के तट पर नन्दना हुई । 1006 ई. में महमूद गजनवी ने मुल्तान के करामाती धर्म मानने वाले अबुल दाउद पर अभियान किया । क्योंकि सिंधु नदी में बाढ़ आई हुई थी इसलिये उसने आनन्दपाल से रास्ता देने की अनुमति मांगी ।
आनन्दपाल ने उसे अनुमति नहीं दी इस कारण महमूद ने आनन्दपाल पर आक्रमण कर दिया । आनन्दपाल युद्ध करने हेतु अपनी राजधानी छोड़ आगे बढ़ा और सिंधु नदी के तट पर दोनों में भीषण युद्ध हुआ। इस युद्ध में आनन्दपाल हार गया और वह भावी संघर्ष के लिए तैयार होने कश्मीर की तरफ चला गया ।
No comments
Post a Comment