Tuesday 15 July 2014

आमेर -

जयपुर नरेश "कछवाहा" सूर्यवंशी क्षत्रिय है ।
वंश परम्परा राजा राम से कुश के वंशज है ।
राजधानी - अयोध्या से रोहतास से नरवर से ग्वालियर से बरेली ।
नरवर मे महाराज नल हुए जो संवत् 351 विक्रमाब्द हुवे ।

महाराज नल 21 वी पिढि मे सोडदेव जी ने गोपाचल (ग्वालियर) को राजधानी बनाया ।
ग्वालियर से बरेली का समय वि स 933 के लगभग है ।
सोडदेव जी के पुत्र दुलेराय जी ने "घोसा" पर अधिकार जमाया ।
वि स 1093 मे दुलेराय जी का खोह मे देहान्त हुआ ।
इन्होंने ढूँढार मे कछवाहो के राज्य कि नींव रखि ।

No comments

Post a Comment